गिरिडीह : गिरिडीह से रांची के लिए रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलवार को कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. इससे गिरिडीह से रांची के बीच सफर करने वालों को सहुलियत होगी. यह ट्रेन गिरिडीह, जमुआ, धनवार, महेशपुर, कोडरमा, हजारीबागट टाउन, बरकाकाना, मेसरा, टाटी सिल्वे होते हुए रांची तक का सफर तय करेगी. ट्रेन को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
बता दें कि विस्टा डोम कोच पूरी तरह से पारदर्शी होता है और इसमें बैठकर लोग सफर के दौरान झारखंड की प्रकृतिक सौंदर्य का भा आनंद ले सकेंगे. विस्टाडोम कोच एक प्रकार के टूरिस्ट कोच होते हैं, जिनकी ग्लास की खिड़कियां बड़ी होती हैं और साथ ही इसमें छत पर भी शीशे की पारदर्शी खिड़कियां लगी होती हैं. इसमें यात्रा करते समय यात्री को साइड के साथ ऊपर की तरफ का दृश्य भी प्राप्त होता है. विस्टाडोम कोच को यात्रियों को यात्रा की सुविधा प्रदान करने और उनके परिवेश को देखने का एक बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि, विस्टा डोम कोच में सफर थोड़ा महंगा होता है.
रांची-न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 06.05 बजे रांची से खुलेगी और दिन के एक बजे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी. गिरिडीह से यह ट्रेन दिन के दो बजे खुलेगी और रात साढ़े नौ बजे रांची पहुंचेगी. रांची से इस ट्रेन का नंबर 18617 व न्यू गिरिडीह से इसका नंबर 18618 है. रांची से न्यू गिरिडीह के बीच सेकेंड सीटिंग के लिए किराया 130 रुपये, एसी चेयरकार का किराया 465 रुपये और विस्टा डोम कोच के लिए किराया 1260 रुपये है.
- क्लास — किराया
- सेकेंड सीटिंग — 130 रुपये
- एसी चेयरकार — 465 रुपये
- विस्टा डोम कोच –1260 रुपये