रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा वाहन जांच की जमीनी हकीकत जानने के लिए आज मंगलवार को खुद सिविल ड्रेस और हेलमेट लगा कर मोटरसाइकिल लेकर रांची के सड़को पर निकल गए. वही रांची में दो पहिया वाहनों की जांच में लापरवाही बरतना थाना प्रभारियों को महंगा पड़ गया. निर्देश के बावजूद वाहनों की जांच में ढिलाई बरतने पर रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने चार थाना प्रभारियों को शोकॉज किया है और सख्ती से वाहनों की जांच करने वाली अल्बर्ट एक्का चौक की टीम को पुरस्कृत करने का निर्देश दिया है.
आपको बता दें कि रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने अल्बर्ट एक्का चौक (फिरायालाल चौक), सुजाता चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक एवं लालपुर चौक पर दो पहिया वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया था.
वही रांची के जिन स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान सही तरीके से नहीं चलाया जा रहा था, उनको शोकॉज किया गया है. सुखदेव नगर, लालपुर, चुटिया एवं अरगोड़ा थाना प्रभारी से रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने स्पष्टीकरण पूछा है.