Firing in Ranchi: राजधानी में एक बार फिर एक जमीन कारोबारी पर जानलेवा हमला (Firing in Ranchi) हुआ. जमीन कारोबारी की पहचान अवधेश कुमार के रूप में हुई है. कांके ब्लॉक चौक के रहने वाले जमीन कारोबारी अवधेश यादव को अपराधियों ने दिनदहाड़े सात गोलियां मारी हैं. गंभीर अवस्था में अवधेश यादव को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. अवधेश यादव पर हमले का आरोप उसके पूर्व पार्टनर पर ही लगा है.
राजधानी रांची में अपराधियों ने जमीन कारोबारी अवधेश यादव को सरे राह गोली मार दी, (Firing in Ranchi) इस वारदात को दो अपराधियों ने रांची के कांके ब्लॉक चौक के पास अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अवधेश यादव अपने एक मित्र के साथ एक जमीन विवाद के मामले को सुलझाने के लिए घर से निकले थे, जैसे ही वे कांके ब्लॉक चौक के पास पहुंचे , पहले से ही घात लगाए दो अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. (Firing in Ranchi) अपराधियों ने एक-एक करके कुल 7 गोलियां अवधेश को मारी और फिर वहां से फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार अवधेश यादव का ऑपरेशन कर अब तक पांच गोलियां निकाली जा चुकी है.
पुलिस अपराधियों की खोज में लगी
जानकारी के मुताबिक जमीन को लेकर अवधेश यादव का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि इस विवाद की वजह से अवधेश को गोली मारी गई है. वहीं दूसरी तरफ रांची के सीनियर एसपी के निर्देश पर एसएसपी क्यूआरटी सहित पुलिस की कई टीमें गोलीबारी की वारदात में शामिल अपराधियों की खोज में लगी हुई है.