संसद (Parliament) का विशेष सत्र (Special Session) आज से शुरू हो रहा है. 5 दिन तक चलने वाले विशेष सत्र की शुरुआत संसद की पुरानी बिल्डिंग में होगी यानी पुरानी संसद में सत्र शुरू होगा. आज दोनों सदनों में 75 साल की संसदीय यात्रा की उपलब्धियां, सीख पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इस चर्चा में पीएम नरेंद्र मोदी का समापन भाषण होगा. कल यानी 19 सितंबर को संसद की कार्यवाही नए भवन में शिफ्ट की जाएगी. सरकार की तरफ से इस सत्र के लिए 4 बिल लिस्टेड हैं. हालांकि, विपक्ष का मानना है कि सरकार ने सिर्फ इन बिलों को पास कराने के लिए विशेष सत्र नहीं बुलाया है बल्कि उसका कोई हिडेन एजेंडा भी है. कल जो सर्वदलीय बैठक हुई, उसमें विपक्ष की ओर से मांग की गई कि विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पारित कराया जाए. हालांकि, सरकार ने साफ कर दिया है कि इस पर सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा.
नई अच्छाइयों के साथ नई संसद में होगा प्रवेश
पीएम मोदी ने कहा कि रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है, पर जीवन में कई पल ऐसे भी होते हैं जो उमंग से भर देते हैं. विश्वास से भर देते हैं. मैं आशा करता हूं कि पुरानी बुराइयों को छोड़कर हम नई अच्छाइयों के साथ नई संसद में प्रवेश करेंगे.
पीएम मोदी का बड़ा बयान
विशेष सत्र से पहले PM मोदी ने संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि चांद पर हमारा तिरंगा फहरा रहा है. G20 में दुनिया ने भारत की बात सुनी. ये विशेष सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से ये सत्र बड़ा है. इसमें कई ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे.