कुड़मी समाज के मांगों को लेकर आगामी 25 सितंबर को रांची में कुड़मी समाज के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक होगी. बैठक में झारखंड सरकार के मुख्य सचिव व जनजातीय अनुसंधान संस्थान (टीआरआई) रांची के निदेशक ख़ास तौर पर मौजूद रहेंगे. इसी आश्वासन के बाद कुड़मी समाज ने बुधवार को रेल रोको आंदोलन वापस ले लिया. इस तरह घंटो की जद्दोजहद के बाद जिला प्रशासन कुड़मी समाज के नेताओं को मनाने में कामयाब रहा. गोमों स्टेशन में आंदोलन की अगुवाई कर रहे कुड़मी समाज के नेता अजीत महतो, मन्टू महतो, हलधर महतो व अन्य के साथ अपर जिला दंडाधिकारी कमलाकांत गुप्ता ने वार्ता की.
वार्ता के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए अपर जिला दंडाधिकारी कमलाकांत गुप्ता ने बताया कि आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कुड़मी समाज के नेताओं के साथ उन्होंने वार्ता की. जिसमें तय किया गया कि आगामी 25 सितंबर सोमवार की सुबह 10:30 से 11:00 बजे तक मुख्य सचिव के साथ बैठक होगी. बैठक में निदेशक टीआरआई रांची उपस्थित होंगे. बैठक के बाद अजीत महतो व मन्टू महतो ने लाउडस्पीकर पर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की. जिसके बाद सभी आंदोलनकारी धीरे-धीरे पटरी से उठकर वापस घरों को लौट गए.
धारा 144 के कारण गोमो बाजार की अधिकांश दुकानें रहीं बंद
आंदोलन को देखते हुए प्रशासन की ओर से तोपचांची अंचल के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में मध्य रात्रि से धारा 144 लागू किया गया था. जिसके कारण बुधवार सुबह से ही गोमो बाजार की अधिकांश दुकानें बंद दिखीं. आंदोलन के दरम्यान असामान्य स्थिति से निपटने के लिए गोमो जंक्शन के बाहर एक दमकल की गाड़ी खड़ी की गई थी.
ये ट्रेन रहेंगी रद्द