Jharkhand Doctor Strike : डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली है. जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है जिनके नाम रवि कर्मकार और संतोष हैं. ये दोनो मृतक बच्ची के पिता और चाचा है. इन्ही के गिरफ्तारी की मांग को लेकर एमजीएम अस्पताल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर थे. इनकी गिरफ्तारी के बाद हड़ताल वापस ले ली गई है. अब फिर से ओपीडी सेवा शुरू हो गई है. यह घोषणा आइएमए सचिव प्रदीप सिन्हा ने घोषणा की है. आईएमए और झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (झासा) के आह्वान पर प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी डॉक्टरों ने आज शुक्रवार (22 सितंबर) से अनिश्तिकालीन कार्य बहिष्कार शुरू किया था.(Jharkhand Doctor Strike)
चिकित्सक के साथ हुई थी मारपीट
आईएमए, रिम्स के जूनियर डॉक्टरों और झासा की मांग थी कि दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी हो और उन्हें दंड दिया जाए. सभी मेडिकल कॉलेजों में प्रतिनियुक्त अधिकारियों को हटाया जाए. पहले की तरह मेडिकल कॉलेज की देखरेख का अधिकार डायरेक्टर और अधीक्षक के जिम्मे हो. गौरतलब है कि एजीएम के पीआइसीयू वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉ कमलेश उरांव के साथ सोमवार को मारपीट को अंजाम दिया गया था. आरोप है कि पांच साल की बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक के कक्ष में घुसकर उन पर हमला कर दिया. इस डॉक्टर कमलेश चोटिल हो गए थे. उसके बाद से एमजीएम के डॉक्टर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल (Jharkhand Doctor Strike) पर चले गए थे.
इसे भी पढें: ED के समन के खिलाफ सीएम Hemant Soren का क्या होगा अगला कदम ? क्या जायेंगे ED के दफ्तर ?