Karma Puja Jharkhand: बिहार और झारखंड का प्रमुख पर्व करमा पूजा, इस वर्ष 25 सितंबर को मनाया जाएगा. भारतीय संस्कृति में यह एक परंपरागत त्योहार है, जिसे भाई-बहन के प्यार और उनकी सुख-समृद्धि की कामना के लिए मनाया जाता है. इस पूजा में विभिन्न पारंपरिक रीतियां होती हैं, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. इस पर्व पर अच्छे कर्म की महत्व को बढ़ावा देने वाली पौराणिक कथाओं को सुनने की मान्यता है.
इसे लेकर झारखंड सरकार के कार्मिक विभाग ने 25 सितंबर को अवकाश घोषित किया है और इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.