Lalu Yadav News: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सजा को आगे बढ़ाने की CBI की मांग पर अब दिसम्बर के दूसरे हफ्ते में सुनवाई होगी। लालू प्रसाद इस समय जमानत पर रिहा हैं, लेकिन सीबीआई उनकी सजा को आगे बढ़ाने की बार-बार अपील कर रही है। बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख दिसम्बर के दूसरे हफ्ते की निर्धारित की है। सीबीआई ने लालू प्रसाद की सजा को 3.5 साल बढ़ाने क कोर्ट में अपील की है।
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को मिली बेल को लेकर नोटिस जारी कर जवाब मांगा थे। चारा घोटाला के दो मामलों में लालू बेल पर हैं। बेल को रद्द करने के लिए सीबीआई ने याचिका दायर की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने लालू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
इसे भी पढें: चतरा में ACB की बड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव और प्रखंड समन्वयक को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार