Ranchi News: राँची के बाल अधिकार कार्यकर्ता सह चाइल्ड राइट फाउंडेशन राँची, के सचिव बैद्यनाथ कुमार, जिन्होंने झारखण्ड में मानव तस्करी से पीड़ित 8000 से ज्यादा बच्चों को बचाने (रेस्क्यू) करने के लिए एवं सैकड़ो मानव तस्कर को सलाखों के पीछे भेजने झारखण्ड में बच्चों के अधिकार के लिए कार्य करने के लिए एवं बचपन मे बैद्यनाथ कुमार खुद चाइल्ड लेबर थे। आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता राष्ट्रीय सम्मान ग्लोबल स्कॉलर्स फाउंडेशन द्वारा ऑर्चिड होटल पुणे में बैद्यनाथ कुमार को बेस्ट सोशल वर्क फ़ॉर चाइल्ड राइट्स अवार्ड झारखण्ड के लिए मिला है।
इसे भी पढें: Bihar Caste Census: बिहार सरकार ने जारी की जातीय जनगणना रिपोर्ट, जानिए बड़ी बातें