Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज (5 अक्टूबर 2023) को बुलाई गई है. बैठक (Jharkhand Cabinet) सीएम हेमंत की अध्यक्षता में रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में अपराह्न 2 बजे से होगी. बैठक (Jharkhand Cabinet) में राज्य में नए थाना और ओपी का सृजन के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. आउटपोस्ट को थाने के रूप में उत्क्रमित करने के संबंध में निर्णय लिए जा सकते हैं. साथ ही राज्य के थाने और ओपी के कार्य क्षेत्र का फिर से निर्धारण के संबंध में प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है. इसके अलावा राज्य के निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में कार्यरत परिचारिकाओं (नर्सों) की सेवा शर्त निर्धारण करने से संबंधित निर्णय लिए जा सकते हैं.
बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़ी कई अहम महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति मिलने की संभावना है. साथ ही जनहित से जुड़े कुछ फैसलों पर मुहर लग सकता है. इसके अलावा झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand foundation day) की तैयारियों को लेकर भी कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिया जा सकता है.