Asian Games: महिला क्रिकेट टीम के बाद भारतीय पुरुष टीम का Asian Games 2023 में शानदार सफर जारी है। भारतीय पुरुष टीम क्रिकेट के एक और गोल्ड मेडल के बेहद नजदीक पहुंच गयी है। भारत ने आज बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंद कर फाइनल में जगह बनायी। बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करने उतरा था, लेकिन निर्धारित 20 ओवरों में वह 9 विकेट पर 97 रन ही बना सका। बांग्लादेश की ओर से परवेज हुसैन 23 और जाकिर अली ने 24 रन बनाये। बाकी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। बांग्लादेश की टीम को सस्ते में समेटने में लगभग सभी गेंदबाजों का योगदान रहा। सई किशोर ने सर्वाधित 3 बल्लेबाजों को आउट किया। वाशिंटगन सुन्दर ने 2 विकेट लिये। अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि विश्नोई और सरफराज अहमद ने 1-1 विकेट लिये।
जवाब में भारत ने सिर्फ 1 विकेट खोकर ही आवश्यक रन बना लिये। तिलक वर्मा ने 26 गेंदों में 6 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 56 रन बनाये। रितुराज गायकवाड़ ने 26 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद 40 रनों की पारी खेली।
किसके साफ भारत खेलेगा फाइनल?
एशियन गेम्स मे क्रिकेट स्पर्द्धा का फाइनल मैच शनिवार को खेला जायेगा। भारत का मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइन के विजेता से होगा। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान से मिले 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 ओवरों में 3 विकेट पर 35 रन बनाये थे।
इसे भी पढें: Hemant Soren Jharkhand HC: सीएम हेमंत सोरेन द्वारा दाखिल रिट पिटीशन में फिर से एरर, झारखंड HC ने कही बड़ी बात