Election Commission: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त दोपहर 12 बजे 5 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम की चुनाव तिथियों का ऐलान करेंगे। इन सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाले हैं। चुनाव आयोग दिल्ली में स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम से मुख्य चुनाव आयुक्त ततारीखों का ऐलान करेंगे। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
उम्मीद है कि इन राज्यों में विधानसभा चुनाव नवंबर के दूसरे हफ्ते से लेकर दिसंबर के पहले हफ्ते के बीच हो सकते हैं। जैसे कि संकेत मिले हैं राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव हो सकते हैं। 2018 के विधानसभा चुनावों में भी हुआ था। जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा चुनाव करवाए जा सकते हैं।
पांचों राज्यों में कौन किस पर भारी?
इस बार के इन विधानसभा चुनावों में अलग-अलग राज्यों में चुनावी माहौल अलग-अलग हैं। राजस्थान में हर बार की तरह कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही टक्कर है। राजस्थान में हर बार सत्ता परिवर्तन की परिपाटी रही है, उस हिसाब से भाजपा को सत्ता में आना चाहिए, लेकिन कांग्रेस यहां पूरा जोर लगाये हुए है। मध्य प्रदेश में भी कमोबेश यही स्थिति है। छत्तीसगढ़ की लड़ाई कांग्रेस बनाम बीजेपी के बीच जरूर है, फिर भी कांग्रेस को ही यहां मजबूत माना जा रहा है। तेलंगाना में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी आपस में टकरा रहे हैं। यही स्थिति मिजोरम में भी है। यहां कांग्रेस-मिजो नेशनल फ्रंट-जोराम पीपुल्स मूवमेंट त्रिकोणीय मुकाबले में हैं।
इसे भी पढें: एशियाई खेलों में भारत के 100 पदक पर अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को दी बधाई