Election Commission: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने तारीखों का ऐलान किया है। CEC ने घोषणा की कि मिजोरम में 7 नवम्बर, मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर, राजस्थान में 23 नवम्बर, तेलंगाना में 30 नवम्बर को एक चरण में वोट डाले जायेंगे। जबकि छत्तीसगढ़ की वोटिंग दो चरणों में 7 और 17 नवम्बर को होगी। सभी पांच राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसम्बर हो आयेंगे।
राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव होंगे। इन राज्यों में 2018 के विधानसभा चुनावों में भी एक ही तारीख को चुनाव हुए थे। जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना…नवम्बर को और छत्तीसगढ़ में .. और .. नवम्बर को वोट डाले जायेंगे। बता दें कि 5 राज्यों की कुल 679 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे।
चुनाव आयोग दिल्ली में स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम से मुख्य चुनाव आयुक्त ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ कई जानकारियों के साथ चुनाव गाइडलाइन का भी जिक्र किया। CEC ने बताया कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में करीब 16 करोड़ लोग वोट डालेंगे। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। इनमें से 60 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे। CEC ने बताया कि 17 अक्टूबर तक अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जायेगी।
पिछले चुनावों में ऐसा था हाल
मध्यप्रदेश- 2018 में में 230 सीटों में से कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं जबकि बीजेपी को 109 सीटें हासिल हुई थीं। सपा को 1, बीएसपी को 2 और निर्दलीयों को 4 सीटें मिली थीं।
छत्तीसगढ़– 2018 में की 90 सीटों में से कांग्रेस को 68 पर जीत मिली थी। बीजेपी को 15 सीटें, बीएसपी को 2 और जनता कांग्रेस को 5 सीटें मिली थीं।
राजस्थान- 2018 में 200 सीटों में से कांग्रेस को 100 सीटें, बीजेपी को 73, बीएसपी को 6, आरएलपी को 3, सीपीएम को 2, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2, आरएलडी को 1 और 13 निर्दलीयों को जीत मिली थी।
तेलंगाना- 2018 में 119 सीटों में टीआरएस (अब बीआरएस) को 88, कांग्रेस को 19, बीजेपी को 1, एआईएमआईएम को 7, टीडीपी को 2, फॉरवर्ड ब्लॉक को 1 और 1 निर्दलीय को जीत हासिल हुई थी।
मिजोरम- 2018 में 40 सीटों में से मिजो नेशनल फ्रंट को 26, कांग्रेस को 5, जेपीएम को 8 और बीजेपी को 1 सीट मिली थी।
पांच राज्यों में कब, कहां खत्म हो रहा है कार्यकाल
- मिजोरम – 17 दिसम्बर, 2023
- छत्तीसगढ़ – 3 जनवरी, 2024
- मध्य प्रदेश – 6 जनवरी, 2024
- राजस्थान – 14 जनवरी, 2024
- तेलंगाना – 16 जनवरी, 2024