धनबाद में अवैध शराब फैक्ट्री का पता चला है। इस फैक्ट्री से नकली विदेश शराब बाहर सप्लाई की जा रही थी। धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के गुल्लूडीह बस्ती में उत्पाद विभाग ने छापेमारी की है। यह मिनी शराब फैक्ट्री खाली पड़े एक दूर दराज के मकान में चल रही थी। विभाग ने जब छापेमारी की तब तक यहां मौजूद लोग फरार हो चुके थे। यहां से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उत्पाद विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस छापेमारी से पुलिस को 175 लीटर अवैध स्प्रिट जिससे शराब बनाई जा रही थी। 500 लीटर रंगीन शराब बरामद किया गया है ,जो सिंटेक्स में बना हुआ था उन्हें नष्ट किया गया है। इतनी शराब की खेप को लेकर आना संभव नहीं था। त्पाद विभाग के द्वारा मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है और उत्पाद विभाग के द्वारा सत्यापित की जा रही है और कोर्ट के द्वारा अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जबकि इन सभी शराब की बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपए है। टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस फैक्ट्री के संचालन के पीछे किसका हाथ है।