बजरंग दल के समर्थकों पर हजारीबाग में पथराव हुआ है। हमले में 8 से 10 महिलाओं व पुरुषों को गंभीर चोटें लगी हैं। रांची में शौर्य जागरण यात्रा कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सभी वापस लौट रहे थे। घटना रविवार की देर रात करीब 9:30 से 10 बजे के बीच की है। हजारीबाग जिले के कटकमसांडी पेलावल ओपी थाना क्षेत्र में पेलावल के समीप अचानक बस पर पत्थर बाजी हई।
हज़ारीबाग कटकमसांडी मार्ग पर पेलावल के पास भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। हमले की वजह से वनवासी बस की खिड़की के कांच टूट गए हैं। बस में तोड़-फोड़ भी हुई है। घायलों में महिलाओं कार्यकर्ताओं की संख्या आधा दर्जन से अधिक है।
उपद्रवियों ने बस रुकने के बाद गेट खोलकर यात्रियों को उतारने का प्रयास किया, लेकिन हिम्मत दिखाते हुए उपचालक टोपो यादव ने बस का दरवाजा नहीं खोला। अगर उपद्रवी बस का गेट खोलने में कामयाब हो जाते, तो बड़ा हादसा हो जाता।
क्या है पूरा मामला
विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित धर्म सभा से सभी कार्यकर्ताओं का समूह तीन बसों पर सवार होकर वापस कटकमसांडी की ओर रात में लौट रहे थे। दो बस आगे निकल गई जबकि तीसरी वनवासी नामक बस जैसे ही पेलावल के करीब पहुंची, बस पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना की सूचना पेलावल ओपी सहित जिले के सीनियर अधिकारियों को दी गई ।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों समेत सभी को भीड़ से बचाकर निकाला गया।
वहीं बस को छड़वा पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर दिया गया। घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल गया। बताया यह भी जा रहा है कि सभा से लौटने के दौरान बजरंग दल के समर्थकों ने बस खड़ी करके नारेबाजी की, जिससे स्थानीय लोग नाराज हो गये औऱ पत्थरबाजरी शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस की तरफ से अबतक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।