पद्मश्री मधु मंसूरी हसमुख ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके पदाधिकारी कलाकारों को समय पर पारिश्रमिक का भुगतान नहीं करते। मधु मंसूरी के मुताबिक 2014-15 से अबतक उनका 15 लाख 37 हजार 874 रुपया सरकार के पास बकाया है। पद्मश्री कलाकार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह बात कही है।
उनके अनुसार 2014 से लेकर 2018 की अवधि के दौरान उन्होंने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। जिसके एवज में उनके 8 लाख रुपयों का भुगतान नहीं किया गया है। मधु मंसूरी के अनुसार, 11-12 अक्टूबर 2022 में मुड़मा जतरा मेला में भी उनके 150 कलाकारों ने जो प्रदर्शन किया उनका 7 लाख 37 हजार 874 रुपया अबतक बकाया ही है। जिस कार्यक्रम का जिक्र मधु मंसूरी ने किया है उसका आदेश विभागीय मंत्री हफीजुल हसन (पर्यटन, कला संस्कृति) ने निर्देश दिया है, ऐसा पद्मश्री कलाकार का कहना है। संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए मधु मंसूरी ने कहा कि सरकार को भुगतान की प्रक्रिया सरल करनी चाहिए।
इसे भी पढें: रांची में पुलिस जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया बड़ा आरोप