राजस्थान के विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है। चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त के द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 23 नवम्बर को मतदान होना था, लेकिन अब इसे बदल कर 25 नवम्बर कर दिया गया है। बता दें, देव उठनी एकादशी के कारण चुनाव तिथि में बदलाव करना पड़ा है। देव उठनी एकादशी से भारत में शादियां फिर से शुरू हो जाती हैं। भारत में देव उठनी एकादशी का विशेष महत्व है। इस दिन देव उठनी एकादशी रहने के कारण मतदान में कमी आने की आशंका जतायी जा रही थी। जिस कारण चुनाव आयोग ने तारीख में यह परिवर्तन किया है।
विधानसभा चुनाव की नई तारीख की घोषणा के बाद अब 30 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। अब 6 नवंबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होगा और 7 नवंबर को नामांकन की जांच होगी। 9 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 25 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद सभी पांच राज्यों के साथ 3 दिसंबर को मतगणना होगी। बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने सोमवार को पांच राज्यों- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम की चुनाव तारीखों का ऐलान किया था।
इसे भी पढें: पद्मश्री मधु मंसूरी के राज्य सरकार पर 15 लाख रुपये बकाया 2014 से नहीं मिला पैसा!