राजधानी रांची में बुधवार से दुर्गापूजा की धूम शुरू हो गयी है। दुर्गापूजा में शहरवासियों के साथ बाहर से आने वाले लोगों को परेशान न हो इसके लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक एसपी कार्यालय, रांची ने इस संबंध में सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि रांची शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात की विशेष व्यवस्था की गयी है। यह व्यवस्था 20 से 24 अक्टूबर तक लागू रहेगी। इस अवधि में प्रतिदिन रात 8 बजे से दूसरे दिन प्रातः 4 बजे तक शहरी क्षेत्रों में भारी वाहनों की एंट्री शहर में नहीं होगी।
शहर में निजी वाहनों के लिए भी रूट तय किये गये
दुर्गापूजा के मद्देनजर निजी एवं यात्री वाहनों के परिचालन को भी नियंत्रित किया गया है। अपराह्न 4 बजे से दूसरे दिन सुबह 4 बजे तक के लिए निजी वाहनों के भी रूट निर्धारित किये गये हैं जो इस प्रकार है-
- सभी प्रकार के निजी वाहनों, ऑटो, ई-रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक से शहीद चौक, फिरायालाल चौक, सुजाता चौक की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा। सुजाता चौक की तरफ से मेन रोड में आने वाले निजी वाहन सैनिक मार्केट, जीईएल चर्च कॉम्पलेक्स तक ही जा सकेंगे।
- पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट (रातू रोड) की ओर आने वाली सभी छोटी गाड़ियों का परिचालन मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक तथा वहां से हरमू चौक की ओर होगा।
- हरमू की तरफ किशोरगंज होकर रातू रोड की तरफ आने वाले चार पहिया वाहनों का परिचालन किशोरगंज चौक तक ही होगा। इस ओर से आने वाले दो पहिया वाहन किशोरगंज से आगे पहाड़ी मंदिर से मीनाक्षी सिनेमा मोड़ एवं रातू रोड होकर पिस्का मोड़ की ओर जाएंगे।
- हरमू बाइपास रोड की तरफ से पिस्का मोड़ की तरफ जाने वाले छोटे चार पहिया वाहन बीजेपी कार्यालय के पास से पीपर टोली होकर कटहल मोड़, हेहल अंचल होते हुए पिस्का मोड़ की ओर जाएंगे।
- कांके रोड से कचहरी चौक की तरफ आने वाली छोटी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम रोड होते हुए कचहरी चौक तक, लालपुर चौक से कचहरी चौक आने वाली छोटी गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय तक, बरियातू रोड से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां लाईन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रेकर पड़ाव तक एवं डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आनेवाली छोटी गाड़ियां मिशन चौक तक ही आ-जा सकेंगी।
- लालपुर से कोकर वाला रास्ता वन-वे रहेगा। सिर्फ लालपुर से कोकर की ओर जाने वाले वाहन सदर थाना वाले रास्ते से जाएंगे। कोकर से लालपुर की ओर आने वाली गाड़ियां कांटाटोली होकर अपने गंतव्य को जाएंगी। –
- हरमू रोड से छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक, कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली को जा सकती हैं। कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बुटी मोड़ होते हुए जमशेदपुर या कांटाटोली के तरफ जा सकती हैं.
- मेन रोड में 4 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक सुबह छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. दोपहर 4 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक न्यू मार्केट चौक से किशोरगंज चौक तक छोटी गाड़ियां नहीं चलेंगी