राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 8 हाईकोर्ट के लिए 17 जजों की नियुक्ति की है. Wednesday को जारी अधिसूचना में Andra Pradesh हाईकोर्ट के लिए चार, बांबे हाई कोर्ट के लिए तीन, Kerala हाई कोर्ट के लिए तीन, दिल्ली हाई कोर्ट के लिए दो, Gujarat हाई कोर्ट के लिए एक, Chhattisgarh हाई कोर्ट के लिए एक, Karnataka हाई कोर्ट के लिए एक और त्रिपुरा हाई कोर्ट के लिए दो जजों की नियुक्ति की घोषणा की गई है. इसी के साथ राष्ट्रपति ने हाई कोर्ट के 16 जजों का ट्रांसफर कर दिया है.
राष्ट्रपति ने Andra Pradesh हाईकोर्ट के लिए हरिनाथ नुनेपल्ली, किरणमयी मंडावा ऊर्फ किरणमयी कनापार्थी, सुमति जगदम और न्यापति विजय की नियुक्ति की है. बांबे हाई कोर्ट के लिए अभय जैनारायंजी मंत्री, श्याम छगनलाल चंडोक और नीरज प्रदीप धोटे को नियुक्त किया गया है. Kerala हाई कोर्ट के लिए जॉनसन जॉन, गोपीनाथ यू गिरीश और सी प्रदीप कुमार की नियुक्ति की गई है.
दिल्ली हाई कोर्ट के लिए जिन जजों की नियुक्ति की गई है उनमें शलिंदर कौर और रविंद्र जुडेजा शामिल हैं. रविंद्र कुमार अग्रवाल को Chhattisgarh हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है. केवी अरविंद को Karnataka हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है. त्रिपुरा हाई कोर्ट के लिए जिन दो जजों की नियुक्ति की गई है उनमें बिस्वजीत पालित और सब्यसाची दत्त पुरकायस्थ शामिल हैं.
राष्ट्रपति ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस एसपी केसरवानी को कलकत्ता हाई कोर्ट, Punjab और Haryana हाई कोर्ट के जज जस्टिस राज मोहन सिंह को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट, Karnataka हाई कोर्ट के जज जस्टिस नरेंद्र जी को Andra Pradeshहाई कोर्ट, Patna हाई कोर्ट के जज जस्टिस सुधीर सिंह को Punjab और Haryana हाई कोर्ट, मणिपुर हाई कोर्ट के जज जस्टिस एमवी मुरलीधरन को कलकत्ता हाई कोर्ट, Patna हाई कोर्ट के जज जस्टिस मधुरेश प्रसाद को कलकत्ता हाई कोर्ट, Punjab और Haryana हाई कोर्ट के जज जस्टिस अरविंद सिंह सांगवान को इलाहाबाद हाई कोर्ट, Punjab और Haryana हाई कोर्ट के जज जस्टिस अवनीश झींगन को Rajasthan हाई कोर्ट, Punjab और Haryana हाई कोर्ट के जज जस्टिस अरुण मोंगा को Rajasthan हाई कोर्ट, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस राजेंद्र कुमार चतुर्थ को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट स्थानांतरित किया गया है.
इसी तरह गौहाटी हाई कोर्ट के जज जस्टिस नानी तागिया को Patna हाई कोर्ट, आंध प्रदेश हाई कोर्ट के जज जस्टिस सी मानवेंद्रनाथ राय को Gujarat हाई कोर्ट, तेलंगाना हाई कोर्ट के जज जस्टिस मुन्नुरी लक्ष्मण को Rajasthan हाई कोर्ट, तेलंगाना हाई कोर्ट के जज जस्टिस जी अनुपमा चक्रवर्ती को Patna हाई कोर्ट, कलकत्ता हाई कोर्ट के जज जस्टिस लापिता बनर्जी को Punjab और Haryana हाई कोर्ट और Andra Pradeshहाई कोर्ट के जज जस्टिस दुपाला वेंकट रमना को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ट्रांसफर किया गया है.