Durga Puja Bonus: केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दुर्गापूजा का तोहफा दिया है। केन्द्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4% की वृद्धि की है। केन्द्र सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते बढ़ोतरी हो गयी है। इस बढ़ोत्तरी का लाभ 1 करोड़ से अधिक केद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में डीए बढ़ोतरी को मंजूरी दी गयी। महंगाई भत्ते की नई दर जुलाई 2023 से लागू होगी। इस बढ़ोत्तरी के बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 46 फीसदी हो गया है।
हर साल 2 बार किया जाता है बदलावमहंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में अहम रोल निभाता है. सरकार साल में दो बार DA में संशोधन करती है. जिसका लाभ उन्हें पहली जनवरी और पहली जुलाई से दिया जाता है. गौरतलब है कि देश में केंद्र सरकार के तहत करीब 52 लाख कर्मचारी काम करते हैं और 60 लाख पेंशनर्स हैं, जिन्हें सरकार के इस बड़े फैसले से लाभ होगा.
सरकार ऐसे लेती है DA Hike का फैसला
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ते में बदलाव का सीधा असर दिखाई देता है. इसमें इजाफा होने से कर्मचारियों के हाथ में आने वाली सैलरी भी बढ़कर आती है. बात करें इस पर फैसला लेने की, तो सरकार इसका निर्धारण महंगाई दर (Inflation Rate) के आंकड़ों को ध्यान में रखकर करती है. महंगाई जितनी ज्यादा, कर्मचारियों के डीए में उतनी अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद रहती है.
इसके लिए मानक के तौर पर सीपीआई-आईडब्ल्यू (CPI-IW) के आंकड़ों को देखा जाता है. जुलाई 2023 में CPI-IW, 3.3 प्वाइंट ऊपर चढ़कर 139.7 हो गया था. एक साल पहले की समान अवधि से तुलना करें तो ये करीब 0.90 फीसदी ज्यादा था. इससे पहले जून 2023 में ये 136.4 और मई महीने में 134.7 रहा था.