Ranchi News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर गरीब महिला को झांसे मे लेकर उसके बच्चे को छीनने का सनसनीखेज मामला रांची मे सामने आया है। मामलें का आरोप एक बुर्के वाली महिला और पुरुष पर लगा है।
अबतक हमने रांची मे पैसे, सोने की चेन और मोबाइल की स्नैचिंग की ख़बरें सुनी और देखी है लेकिन पहली बार एक बच्चे की छिनतई की वारदात सामने आई है। रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित बिजली ऑफिस के पिछे इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पीड़ित महिला मधु देवी ने बताया कि 22 अक्तूबर को वो हीनू स्थित पूजा पंडाल मे थी उसके साथ उसका डेढ़ साल का बेटा और बेटी भी थी,तभी एक बुर्के वाली महिला आई और उसने कहा की धोनी 05 हजार रूपए और एक घर सभी गरीबो को दे रहे है और यही कह उसे झांसे मे लिया गया और हरमू इलाके स्थित बिजली ऑफिस के पास उसे ले आया गया जहां उसे घर दिखाया गया और उसके बाद उसे और बच्चे को बिस्किट दिया गया बिस्किट खाने के साथ ही महिला का सिर घूमने लगा जिसका फायदा उठा बुर्के वाली महिला उसके बच्चे को छिन कर भाग गई। महिला के साथ एक बाइक सवार व्यक्ति भी था।घटना शाम 22 अक्तूबर शाम 06 से 07 बजे के करीब की बताई जाता रही है।
वहीं महिला के मददगार खुर्शीद आलम ने बताया कि वे इस परिवार को जानते है और इनकी मदद के लिए आगे आए है उनके अनुसार ये परिवार कचड़ा चुन और भीख मांग अपना गुजर बसर करता है वहीँ उन्होंने कहा कि पुलिस का रवैया अबतक इस मामले को लेकर उतना गंभीर नहीं है और इस कारण ही अबतक बच्चे का कुछ पता अबतक नहीं चल पाया है।
बहरहाल इस घटना को सुन हर किसी का दिल कौंध गया लेकिन अबतक बच्चे का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। जरूरी है कि इस मामले में पुलिस भी सम्वेदनशीलता बरते ताकि बच्चे की बरामदगी जल्द हो सके।