Jharkhand Women’s Asian Hockey Champions Trophy-2023 का आयोजन आज से झारखंड में शुरू हो चुका है आज तीन मैच खेले जायेंगे जिला प्रशासन ने दर्शकों के लिए कई दिशा निर्देश जारी किया। वही रूट डायवर्जन कर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था स्टेडियम से कुछ दूर रखी गई है।
यह है दिशा निर्देश
1.सुरक्षा के दृष्टिकोण से दर्शक किसी प्रकार का हथियार लाठी-डंडा, चाकू या पिस्टल लेकर स्टेडियम के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे।
2. स्टेडियम के अंदर किसी भी तरह के पटाखे माचिस या लाइटर आदि ले जाना प्रतिबंधित है।
3. पान, बीडी, सिगरेट तंबाकू या किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ लेकर दर्शक स्टेडिमय के अंदर नहीं जायेंगे।
4. किसी प्रकार का वाद्ययंत्र, पानी का बोतल, थर्मस, केन आदि भी स्टेडियम के अंदर ले जाना प्रतिबंधित है।
5. दर्शक अपना व्यवहार संयमित रखेंगे और खेल में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे।
6.दर्शक दीर्घा भर जाने के पर स्टेडियम में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। इसके बाद दर्शक मोरहाबादी मैदान में लगे बड़े स्क्रीन में मैच का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
इसे भी पढें: Silli News: SSP ने सिल्ली थाना प्रभारी को किया सस्पेंड, जानिए वजह