Ranchi : रांची में आयोजित झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे दिन का आखिरी मुकाबला मेजबान भारत और जापान के बीच खेला गया. जिसमें भारत ने जीत का लय बरकरार रखते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की और जापान को 2-1 से मात देकर प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर काबिज रही. मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में प्रतियोगिता का 12वां मुकाबला भारत और जापान के बीच खेला गया. मैच की शुरुआत से ही दोनों टीम एक दूसरे पर हावी रही.
मुकाबले का पहला हॉफ गोलरहित रहा. मैच के 31 वें मिनट में भारत ने पहला गोल कर 1-0 की बढ़त ली. नवनीत कौर ने जापान के डिफेंस को भेदकर शानदार फील्ड गोल किया. भारत लीड को ज्यादा देर तक बनाए नहीं रख पाई. मुकाबले के 37वें मिनट में जापान ने पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर उसे गोल में तब्दील किया. जापान के लिए काना उराटा ने गोल किया. मुकाबले का तीसरा क्वार्टर 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ. मुकाबले का अंतिम क्वार्टर रोमांचक रहा. 47वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को भारत ने भुनाते हुए गोल कर लीड वापस हासिल की. दीपिका के गोल करते ही पूरे स्टेडियम में अलग ही उत्साह था.
भारत और जापान के मुकाबले में मुख्य रूप से मंत्री बदल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, हाईकोर्ट जज एसएन पाठक, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह और हॉकी के पदाधिकारी मौजूद रहे.