धनबाद: कोयलांचल में बढ़ते आपराधिक वारदात से उग्र होकर बुधवार को तमाम व्यवसायी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. बंदी अभूतपूर्व रही. बंदी का असर पूरे दिन देखने को मिला. जगह-जगह पुलिस प्रशासन के खिलाफ रैली निकाली गई. वहीं खिलाफ में नारे भी लगे. बैंक मोड़ चैंबर, पुराना बाजार चैंबर, सरायढेला चैंबर, हीरापुर पार्क मार्केट चैंबर, एलसी रोड चैंबर, बरटांड चैंबर, बड़वाअड्डा चैंबर, झरिया चैंबर समेत सभी 55 चैंबर की दुकानें बंद रखी गई. बाजार समिति ने भी समर्थन देते हुए दुकानें बंद रखी.
पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं व्यापारी
एक तरफ व्यापारी संघ बुधवार से अनिश्चितकालीन बंदी की तैयारी में था, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस मंगलवार की रात से ही ताबड़तोड़ छापेमारी कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी रही. जिसका नतीजा हुआ कि 4 से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन व्यापारी संघ इससे संतुष्ट नहीं दिखा. जिला चैंबर के महासचिव अजय नारायण लाल ने कहा कि अब गिरफ्तारी से बात नहीं बनेगी. अब जब तक पुलिस प्रशासन हर एक व्यापारियों को सुरक्षा की गारंटी नहीं देगी, तब तक हड़ताल जारी रखा जाएगा. कहा कि व्यापारियों को जब तक पुलिस आश्वस्त नहीं कर देगी कि अब उनपर गोली नहीं चलेगी और धमकी नहीं मिलेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
मेडिकल दुकानें भी रही बंद
व्यवसायिक संगठन के अनिश्चितकालीन हड़ताल को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया था. जिसका नतीजा रहा कि जिले के सभी दवा दुकानें बंद रही. इससे मरीजों को वक्त पर दवा मिलना मुश्किल हो गया. हालांकि अस्पताल के मेडिकल स्टोर खुले रहे. जिससे ना केवल इनडोर मरीजों बल्कि बाहर से दवा लेने आए लोगों को भी राहत मिली.
अस्पताल के ओपीडी रहे बंद
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर प्राइवेट अस्पताल के ओपीडी बाधित रही. हालांकि कुछ अस्पतालों में ओपीडी सेवा मरीजों को मिली, लेकिन अधिकांश बंद रहे. दूसरी ओर इमरजेंसी सेवा संचालित रही और गंभीर मरीजों का इलाज किया गया.