जमशेदपुर: अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर जमशेदपुर पुलिस ने नई कवायद शुरू की है. इसके तहत शहर के सभी थानेदार हफ्ते में दो दिन एक किलोमीटर के दायरे में पैदल पेट्रोलिंग करेंगे. वहीं एक दिन डीएसपी रैंक के अधिकारी क्षेत्र में पैदल गश्त करेंगे. इसकी शुरुआत बुधवार को जिला पुलिस मुख्यालय से की गई. सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत के नेतृत्व में साकची थाना क्षेत्र में पैदल गश्ती निकाली गई. सिटी एसपी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य गली मोहल्लों में होनेवाले अड्डेबाजी पर नकेल कसना और अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करना है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की ओर से यह नई पहल है, इससे अपराधियों में डर पैदा होगा. इसे हर थाना प्रभारी को पालन करना निश्चित होगा.
Add A Comment