PM Modi के काफिले में घुसने वाली महिला संगीता झा को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। महिला के खिलाफ आज गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गई। इसको लेकर एसपीजी ने रांची पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर विनोद पासवान ने रांची के कोतवाली थाना में महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।
इस संबध में कोतवाली थाने में कांड संख्या 385/23 दर्ज किया गया। प्राथमिकी में आईपीसी की धारा 341,283,353,186 लगाई गई है। महिला पुलिस पदाधिकारी ने पूछताछ के दौरान जांच के क्रम में संगीता झा को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में महिला को कारकेड के सामने से हटाया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपीजी ने रांची पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार रात ही मौके पर तैनात एक एएसआई अबु जफर, एक हवलदार छोटेलाल टुडू और एक सिपाही रंजन कुमार को रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने निलंबित कर दिया। महिला को हिरासत में लेने के बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गई।