रांची-पटना रोड पर रामगढ़ की चुटुपालू घाटी में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रेलर ने एक साथ तीन गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हैं. उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटलों में दाखिल कराया गया है.
हादसे के बाद एनएच-33 बुरी तरह जाम हो गया. बताया गया कि एक ट्रैक्टर को पुलिस की पीसीआर वैन ने अचानक रोका तो पीछे से आ रहे ट्रेलर ने ट्रैक्टर सहित दो कारों को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेलर एक तरफ पलट गया, जबकि दोनों कार और ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. मृतकों में दो की पहचान हुई है. इनमें दिनेश बेदिया (24) और शंकर बेदिया (27) शामिल हैं. ये दोनों उत्तरकाशी के टनल हादसे में फंसे मजदूरों राजेंद्र बेदिया और सुकराम बेदिया के चचेरे भाई थे.
एक अन्य मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. लोगों का कहना है कि पुलिस की पीसीआर वैन ने ट्रैक्टर को अवैध वसूली के लिए रोका था. हादसा इसी वजह से हुआ. हाईवे पर सुबह 10 बजे से अब तक दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है.