साहिबगंज में चल रहे अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए ईडी के द्वारा बुलाये जाने के बाद भले ही जिले के एसपी नौशाद आलम ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे, लेकिन अवैध खनन की जांच करने सीबीआई की टीम साहिबगंज जरूर पहुंच गयी है। सीबीआई की चार सदस्यीय टीम नींबू पहाड़ पर चल रहे अवैध खनन की जांच करने पहुंची है। खबर है कि जांच के क्रम में सीबीआई की टीम कोर्ट और एससी-एसटी थाने भी जायेगी। ईडी के मुख्य गवाह विजय हांसदा और खनन में ‘संलिप्त’ बताये जा रहे एसपी, डीसी और खनन पदाधिकारी से भी पूछताछ किये जाने की सम्भावना है।
ईडी के बाद सीबीआई ने भी दर्ज की है प्राथमिकी
साहिबगंज के अवैध खनन मामले में ईडी तो जांच कर ही रही है, अब इसमें सीबीआई की भी एंट्री हो गयी है। सीबीआई ने नींबू पहाड़ पर चल रहे अवैध खनन मामले में 20 नवम्बर को प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में सीबीआई के डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को इस केस का आईओ बनाया गया है। सीबीआई ने अपने एफआईआर में बरहेट के विधायक प्रतिनिधि और ईडी केस में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, कारोबारी विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, साहिबगंज जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत अन्य को आरोपी बनाया है।