Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनके परिवार से जुड़े माइनिंग लीज आवंटन मामले में दायर याचिका पर झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। माननीय मुख्य न्यायाधीश एवं न्यायमूर्ति आनंद सेन की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान माननीय खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को शपथ पत्र के माध्यम से केस से संबंधित आवश्यक कागजात तीन दिनों में जमा करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात इसमामले की विस्तृत सुनवाई के लिए अगले सप्ताह में की जाएगी।
दरअसल मामले को लेकर सुनील महतो के द्वारा याचिका दायर की गई है। और याचिका में यह आरोप लगाए गए हैं कि मुख्यमंत्री ने अपने परिवार वालों के नाम पर नियम कई अनदेखी कर कई माइनिंग लीज का आवंटन किया गया हैं।
इसे भी पढ़ें: Ranchi Police: रांची में जुआ खेलने और खेलाने वाले 14 पुलिसकर्मियों को SSP चंदन कुमार सिन्हा ने किया सस्पेंड