Rahul Dravid Team India Coach: विश्व कप 2023 की समाप्ति के पहले से ही इस बात की अटकलें लगायी जा रही थीं कि भारतीय टीम का मुख्य कोच कौन होगा। राहुल द्रविड़ टीम से आगे जुड़े रहना नहीं चाहते थे। इसलिए नये कोच की तलाश चल रही थी। नये कोच के रूप में धुरंधर बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का नाम सबसे आगे चल रहा था। लेकिन आस्ट्रेलिया के साथ चल रही T-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका का दौरा शुरू होगा। इस दौरे के लिए राहुल द्रविड़ ही भारतीय टीम के हेड कोच रहेंगे। इस साल की बची हुई सीरीज और अगले साल खेली जाने वाली सीरीज के साथ भारत को अगले साल ही विश्व कप T-20 भी खेलना है। टीम उसकी तैयारी में जुटी हुई है। शायद इसीलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोई रिस्क लेना मुनासिब न समझते हुए राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाये रखा है।
भले ही टीम इंडिया विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों का सामना करना पड़ा हो। लेकिन टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम ने 11 में से 10 मैचों में जीत हासिल की। बता दें कि साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप होना है। जिसके बाद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कोच चुनने की जिम्मेदारी ली थी। और उन्होंने राहुल द्रविड़ को टीम का ह ड कोच बनाकर यह काम पूरा कर दिया है।
इसे भी पढें: धनबाद में अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, इलाज के लिए रेफर