लातेहार : कोरोना संक्रमण से लड़ाई में लातेहार एक कदम और आगे बढ़ा है. अब कोरोना संक्रमण की जांच लातेहार सदर अस्पताल में भी आरंभ हो गयी है. संक्रमित व्यक्ति की पहचान करने में अब देरी नहीं होगी. वहीं समय रहते मरीजों की पहचान हो जाने से उनका इलाज भी अविलंब शुरू हो पाएगा. साथ ही मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की भी कमी आएगी.
बता दें कि जिले में रहने वाले एवं प्रवासी श्रमिकों की कोरोना जांच को लेकर जिले में कोई व्यवस्था नहीं थी. कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने पर संबंधित व्यक्ति का सैंपल लेकर रांची भेजा जाता था. सैंपल की जांच रिपोर्ट आने में देरी होती थी. पर अब सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमण की जांच शुरू हो गयी है, जिससे जांच में अब देरी नहीं होगी एवं संबंधित व्यक्ति की पहचान भी आसानी से हो सकेगी. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच ट्रू-नेट मशीन से की जायेगी. प्रतिदिन पचास सैंपलों की जांच होगी.
सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी शर्मा ने बताया कि अबतक मशीन से 6 सैंपल की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि मशीन संचालन के लिए प्रशिक्षत व्यक्तियों को रखा गया है. उन्होंने कहा 24 घंटे मशीन से जांच की जाएगी एवं रोस्टर के हिसाब से प्रशिक्षित व्यक्तियों से कार्य लिया जाएगा. सीएस डा एसपी शर्मा ने बताया कि सदर अस्पताल में कोरेाना संक्रमण की जांच आरंभ कर दी गई. कोरोना संक्रमण संबंधित प्रतिदिन 50 सैंपल की जांच हो सकेंगा. उन्होंने कहा अबतक 6 सैंपल की जांच की जा चुकी है.