CM Hemant Soren से मंगलवार को पूछताछ होनी है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें समन भेज कर पूछताछ के लिए 12 दिसंबर को दिन के 11:00 बजे रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है. हालांकि, ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ के तहत सीएम हेमंत सोरेन के दुमका जाने का कार्यक्रम पहले से तय है. इसलिए पूछताछ के लिए उनके इडी कार्यालय पहुंचने को लेकर संशय बना हुआ है. जमीन के सिलसिले में पूछताछ के लिए उन्हें भेजा जानेवाला यह छठा समन है.
इससे पहले साहिबगंज अवैध खनन के मामले में उन्हें दो बार समन भेजा गया था. अवैध खनन के सिलसिले में जारी दूसरे समन पर वह पूछताछ के लिए हाजिर हुए थे. लेकिन, जमीन के सिलसिले में जारी समन को उन्होंने न्यायालय में चुनौती दी थी. हालांकि, राहत नहीं मिलने के बाद इडी ने छठा समन जारी किया है. उल्लेखनीय है कि इडी ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन खरीद की जांच के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेज कर 14 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश दिया था.
लेकिन, CM Hemant Soren ने इडी पर राजनीतिक विद्वेष से काम करने का आरोप लगाते हुए समन वापस नहीं लेने की स्थिति में न्यायालय की शरण में जाने की बात कही थी. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत नहीं दी और हाइकोर्ट में अपनी बात कहने का मौका दिया. हाइकोर्ट से भी उन्हें किसी तरह की राहत नहीं मिली. इस बीच इडी की ओर से उन्हें समन भेजा जाता रहा.