नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से लौटने वाले भारतीयों को 14 दिनों तक होटलों में क्वारंटीन होने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन अब मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से पत्र लिखकर कहा है कि वापस लौटे सभी भारतीय अगर स्वस्थ पाए जाते हैं तो अब उन्हें केवल 7 दिनों तक ही क्वारंटीन रहना होगा और इसके बाद वे घर जा सकते हैं. भल्ला ने आगे कहा कि इन सभी लोगों ने होटलों को 14 दिनों के लिए अग्रिम भुगतान किया था. लेकिन जब उन्हें 7 दिनों बाद ही छोड़ा जा रहा है तो बचे 7 दिनों का भुगतान उनको वापस कर दी जाए.
पत्र में आगे कहा गया है कि कुछ होटल इसके लिए मना कर रहे हैं इसलिए आपसे अनुरोध है कि संस्थागत क्वारंटीन के लिए इस्तेमाल किए गए होटलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं ताकि लोगों के बाकी 7 दिनों का भुगतान जल्द से जल्द वापस की जा सके.