गिरिडीह: गांडेय प्रखंड स्थित अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के एक युवक के अपहरण के छह घंटे के भीतर ही पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। वहीं जिस बोलेरो से उसका अपहरण किया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है। अपहरण करने वाले अपराधियों की पहचान भी पुलिस ने कर ली है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही सभी की गिरफ्तार कर ली जाएगी। वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोरसिमर गांव निवासी जितेंद्र उर्फ गुडरू मंडल के 29 वर्षीय बेटे मिथिलेश मंडल का 18 दिसंबर को अपहरण कर लिया गया। वह सुबह 9 बजे अपने पल्सर मोटरसाईकिल से डुमरी के लिये निकला था। शाम करीब पांच बजे मिथलेश मंडल के मोबाईल नंबर से उसकी पत्नी अंजली देवी के मोबाईल पर फोन अपाराधियों ने फोन किया। फोन कर अपराधियों ने कहा कि अगर मिथिलेश की सलामती चाहते हैं तो दस लाख रुपये लेकर तुरंत डुमरी पहुंचें। 10 लाख नहीं देने पर हत्या कर दी जाएगी। इसके बाद इस बात की जानकारी मिथिलेश की पत्नी ने अपनी सास राधिका देवी को दी। राधिका देवी ने देर शाम लगभग 7: 30 इसकी लिखित सूचना अहिल्यापुर थाना को दी। अहिल्यापुर थाने में कांड संख्या- 66/23 के तहत मामला दर्ज कर इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई।
अपहृत युवक की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह एवं साईबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में एक टीम गठित की। गठित टीम ने तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर अपराधियों के भागने छिपने वाले क्षेत्र में एसडीपीओ डुमरी एवं एसडीपीओ बगोदर-सरिया नौशाद आलम और उनकी टीम ने अपराधियों की घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी से परेशान होकर अपराधियों ने मिथलेश मंडल को बगोदर थाना क्षेत्र के औरा में छोड़कर भाग निकले। जिसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। वही मौके से पुलिस टीम ने बोलेरो (वाहन संख्या- JH12E-5710) को भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि कांड में संलिप्त सभी अभियुक्तों की टीम द्वारा शिनाख्त कर ली गयी है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।