आईपीएल 2024 में झारखंड के क्रिकेटर रॉबिन मिंज धमाल मचाएंगे. रॉबिन मिंज झारखंड के पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं, जो आईपीएल में खेलते दिखेंगे. गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में मोटी रकम खर्च कर रॉबिन मिंज को अपनी टीम में शामिल किया है. रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ में खरीदा. रॉबिन मिंज को खरीदने के लिए टीमों के लिए रोचक जंग देखने को मिली, मगर गुजरात टाइटंस ने इस खिलाड़ी को अपने नाम किया.
कौन हैं रॉबिन मिंज
रांची से 15 किलोमीटर दूर नामकुम के रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं. रॉबिन मिंज झारखंड के पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं, जो आईपीएल में अपना जलवा दिखाएंगे. उनके कोच का नाम आसिफ है और उन्हीं के मार्गदर्शन में उन्होंने ट्रेनिंग ली है. चार आईपीएल टीमों के ट्रॉयल में फेल होने के बाद इसी साल मुंबई इंडियंस ने उनकी ट्रेनिंग का जिम्मा उठाया और इसके बाद रॉबिन मिंज की इंग्लैंड में ट्रेनिंग हुई. झारखंड के इस खिलाड़ी को क्रिकेटर एसपी गौतम ने भी काफी सहयोग किया.
एक्स आर्मी मैन है रॉबिन मिंज के पिता
21 साल के रॉबिन मिंज की पिता एक्स आर्मी मैन है और वह रांची में ही एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात हैं. पिता के सहयोग से ही रॉबिन ने क्रिकेट की दुनिया में आज यह मुकाम बनाया है. रॉबिन ने 2020-21 के दौरान अंडर-19 के ओपन ट्रॉयल के पहले मैच में 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, इस पारी में उन्होंने पांच छक्के लगाए थे.