Manish Kashyap News: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हिंसा के फर्जी वीडियो जारी करने आरोप में गिरफ्तार किये गये मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार की नौ महीने बाद जेल से रिहाई हुई है। रिहाई के वक्त मनीष कश्यप के समर्थन बेऊर जेल का सामने भारी संख्या में मौजूद थे। समर्थकों ने माला पहनाकर उनकी रिहाई का जोरदार स्वागत किया। मनीष कश्यप के समर्थकों ने जेल के बाहर ‘हमारा शेर आ गया’ का नारा भी लगाया। जेल से बाहर निकलते ही मनीष कश्यप ने जोरदार हुंकार भरते हुए बिहार सरकार को ‘कंस’ करार दे दिया।
मनीष कश्यप ने हुंकार भरते हुए दावा किया कि जिस काम के लिए उन्हें जेल भेजा गया, आगे भी वह यह काम करते रहेंगे। वह बिहार के आम जनता की आवाज हैं और हमेशा बने रहेंगे। उन्होंने अपने समर्थकों का धन्यवाद किया कि उन्होंने हमेशा उनका साथ दिया। मनीष कश्यप ने अपनी रिहाई पर कहा कि वह नौ महीनों से ‘कंस’ के कब्जे में थे। जैसे कृष्ण भगवान नौ महीने के बाद कंस के कारागार से बाहर आए थे वैसे ही वह भी कंस रूपी कुछ लोगों की चंगुल से बाहर आ गए हैं।
उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट से मिली जमानत के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई की पटना सिविल कोर्ट स्थित विशेष न्यायालय ने यूट्यूबर मनीष कश्यप के रिहाई के आदेश जारी किया था।