धनबाद जिले के बाघमारा थाना अंतर्गत बीसीसीएल ब्लॉक दो के बीओसीपी परियोजना उत्खनन स्थल में बड़ा हादसा शनिवार की देर शाम को घटित हुई है।बीओसीपी भी पॉइंट के समीप बीसीसीएल पानी टैंकर ने सीआईएसएफ क्यूआरटी वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।पानी टैंकर से सीआईएसएफ क्यूआरटी वाहन का टक्कर हो गया।घटना में एक सीआईएसएफ की घटना स्थल में दर्दनाक मौत हो गया वही एक सीआईएसएफ जवान घायल हो गया है।
मृतक की पहचान एएसआई एसपी राय के रूप में हुआ है।घायल सीआईएसएफ जवान का नाम रामा बांडों है।घटना की जानकारी पाकर बीसीसीएल के अधिकारी और सीआईएसएफ अधिकारी मौके पर पँहुचे।बाघमारा पुलिस भी मौके पर पहुँची।घायल सीआईएसएफ जवान की डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया।जहां प्राथमिक इलाज के बाद सेंट्रल अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया।
घायल सीआईएसएफ जवान जब डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल जब लाया गया उस समय अस्पताल में डॉक्टर महजूद नही थे।लगभग 20 मिनट के बाद डॉक्टर अस्पताल पँहुचे।जिसके बाद घायल सीआईएसएफ का इलाज शुरू किया गया।
बीसीसीएल पानी टैंकर ड्राइवर को बीसीसीएल प्रबंधन ने बाघमारा पुलिस के हवाले कर दिया है।
वही घायल सीआईएसएफ जवान ने बताया कि शाम के समय बीओसीपी उत्खनन स्थल क्यूआरटी वाहन से ड्राइवर सहित तीन लोग सवार होकर परियोजना में गश्ती में थे।इस दौरान भी पॉइंट के समीप सामने से पानी टैंकर आ रही थी।आगे तेज लाइट में ड्राइवर को कुछ दिखाई नही दिया।पानी टैंकर ड्राइवर वाहन को टक्कर मार दिया।घटना में एएसआई एसपी राय की मौत हो गई एवम वह घायल हो गया।