Corona के नए वेरिएंट जे एन वन से निपटने के लिए कोडरमा में भी व्यापक तैयारी की जा रही है और स्वास्थ्य महकमा तैयारीयों में जुट गया है। इसके साथ ही आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए हर तैयारी की जा रही है। और ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट को लेकर कई चरणों में कार्य किया जा रहे हैं। वहीं दूसरे प्रदेश से आने जाने वाले के अलावा विदेश से आने वालों पर खासतौर से निगरानी रखी जा रही है।
इसके अलावे मास्क लगाने और समय-समय पर हाथ सेनीटाइज करने की भी लोगों से अपील की जा रही है। इसके अलावा कोडरमा में लगा ऑक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह से कार्य कर रहा है, जबकि सदर अस्पताल परिसर में अलग डेडिकेटेड कोविड वार्ड बनाया गया है, जहां 10 बेड पर ऑक्सीजन पाइपलाइन और वेंटिलेटर की सुविधा मौजूद है। इसके अलावा सदर अस्पताल में संचालित जांच लैब को भी संदिग्धों पर नजर रखने और उन्हें चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है।
सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट के जे एन वन से निबटने के लिए मुकम्मल इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही राज्य मुख्यालय से मिले दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से भी सुरक्षित और सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन परिसर पर कोविड जांच भी शुरू की जाएगी।