गैंगस्टर अमन सिंह (Aman Singh) की हत्या के बाद प्रशासन एक्शन मोड में है। आज यानी सोमवार को उपायुक्त वरुण रंजन के नेतृत्व में धनबाद जेल में छापामारी अभियान शुरू की गई।
जानकारी के मुताबिक आज कैदी वार्ड की तलाशी ली जा रही है और बंदियों से भी पूछताछ की जा रही है। करीब 2 दर्जन खूंखार कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। छापेमारी में एसपी सिटी एसडीओ उदय रजक सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। जांच के बाद उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि यहां के रूटीन जांच के आधार पर आज निरीक्षण करने पहुंचे थे। जेल के अंदर कैदियों के लिए सही ढंग से खानपान और साफ-सफाई की व्यवस्था हो रही है कि नहीं, इसकी जानकारी ली। इसके साथ ही हर वार्ड की जांच की गई।
बता दें कि पिछले दिनों धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधी सुंदर महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस घटना के बाद से लगातार जेल की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े किए जा रहे थे कि आखिर जेल के अंदर कैसे हथियार पहुंच सकता है, जिन्होंने जेल के अंदर पिस्तौल पहुंचाने में मदद की थी?