महाराष्ट्र एटीएस के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में गैंग्सटर अमन श्रीवास्तव की गिरफ्तारी में शामिल एटीएस की टीम को सम्मानित किया गया। बता दें कि महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड के निर्देश पर महाराष्ट्र एटीएस के सहयोग से झारखण्ड एटीएस के द्वारा पिछले कई वर्षों से आतंक का पर्याय रहा गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को गत 15 मई को मुंबई के वाशी से गिरफ्तार किया गया था। उक्त गैंगस्टर कुल 27 जघन्य अपराधिक काण्डों में वाछित था एवं वर्ष 2015 से फरार चल रहा था। अमन श्रीवास्तव की गिरफ्तारी में सदानंद दाते, पुलिस महानिदेशक, महाराष्ट्र एटीएस के निर्देशन में श्रीमती शीला दिनकर साइल, पुलिस अधीक्षक एवं वरीय पुलिस निरीक्षक आधिकराव पोल एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी ।
उक्त अभियान में शामिल महाराष्ट्र एटीएस के पुलिस पदाधिकारियों को महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया गया था। गुरुवार को सदानंद दाते, पुलिस महानिदेशक, महाराष्ट्र एटीएस एवं अनिल कुम्भारे, स्पेशल पुलिस महानिरीक्षक, महाराष्ट्र एटीएस की गरिमामयी उपस्थिति में महाराष्ट्र एटीएस के सभागार, प्रेरणा भवन, आझाद मैदान मुम्बई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संजय आनंदराव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान, झारखण्ड के द्वारा अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड का प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार (दो लाख रूपये) प्रदान किया गया । इस अवसर पर उपस्थित पुलिस महानिदेशक, महाराष्ट्र एटीएस एवं अन्य पदाधिकारियों को झारखण्ड एटीएस का स्मृति चिह्न भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर झारखण्ड एटीएस की ओर से अभियान का नेतृत्व करने वाले आशुतोष कुमार सत्यम, पुलिस उपाधीक्षक, झारखण्ड एटीएस भी उपस्थित रहे।