ईडी ने विष्णु अग्रवाल से चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री के सिलसिले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गयी है। सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
बता दें कि चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री के सिलसिले में कोलकाता के रजिस्ट्री कार्यालय में रखे गये मूल दस्तावेज में छेड़छाड़कर फर्जी कागजात तैयार करने का आरोप विष्णु अग्रवाल पर है। बताया जाता है कि इसी फर्जी कागजात के आधार पर उक्त जमीन की खरीद-बिक्री की गयी।
बाद में फॉरेंसिक जांच में इस जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ किये जाने की पुष्टि हो चुकी है। इसके साथ ही पुगड़ु में 9.30 एकड़ जमीन के बारे मे विष्णु अग्रवाल से पूछताछ भी की जा चुकी है। विष्णु अग्रवाल ने 8 अगस्त, 2019 को यह जमीन खरीदी थी। बता दें इस जमीन घोटाले में अबतक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
इसे भी पढें: रांची के योगदा सत्संग में परमहंस योगानंद का 131वां जन्मोत्सव मनाया गया, भंडारे का भी हुआ आयोजन