मुख्यमंत्री Hemant Soren से पूछताछ करने ईडी की टीम शुक्रवार को कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंची हुई है. इसी दौरान सीएम आवास में आठ गाड़ियों में सवार में सैकड़ों की संख्या में CRPF के जवान सीएम आवास पहुंचे हैं. सीएम आवास के आस पास धारा 144 लागू भी लगा दी गयी है . बता दें कि जमीन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 14 अगस्त 2023 को सीएम हेमंत सोरेन को पहला समन दिया था, उसके बाद एक के बाद आठ समन ED ने मुख्यमंत्री को दिए.
सात समन का जवाब भेजने वाले मुख्यमंत्री Hemant Soren ने आठवें समन के बाद 20 जनवरी 2024 को अपने आवास पर आकर बयान दर्ज करने की सहमति दी थी. इसके बाद जहां आदिवासी संगठनों ने शुक्रवार को रांची में राजभवन के पास आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. वहीं अब झामुमो ने भी कार्यकर्ताओं के सीएम आवास के इर्द गिर्द तैयारी कर रखी है. इसको लेकर सीएम आवास के आस पास वाले क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दी गई है.