JSSC CGL : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) सीजीएल के तहत 28 जनवरी को थर्ड शिफ्ट में आयोजित की गई परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है. 28 जनवरी को रात में आयोग ने इस बारे में सूचना दी. उम्मीदवारों ने सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन के सवालों को लिक होने का आरोप लगाया है. जिसके बाद यह फैसला लिया गया. बताया गया कि पेपर पर 70 सवालों के जवाब लिखे हुए थे. जिसे चेक करने पर लगभग जवाब सही पाए गए. कैंसिल की गई परीक्षा की नई तारीख आयोग द्वारा जल्द जारी की जाएगी.
उम्मीदवारों ने किया प्रदर्शन
रांची समेत कई जिलों के शहरो में मौजूद परीक्षा केंद्रों पर रविवार को यह परीक्षा आयोजित की गई थी. पेपर लीक होने की खबर आने के बाद रांची के मेन रोड स्थित स्टेट लाइब्रेरी के बाहर उम्मीदवारों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद कई दूसरे जिलों में भी प्रदर्शन किया गया. आयोग के अधिकारियों ने कहा कि इसकी जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी का पता चलने पर कार्रवाई की जाएगी.
50 प्रतिशत से ज्यादा सवाल हुए लीक
पेपर लीक घटना के बाद उम्मीदवार लगातार सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि पेपर तीन में कुल 150 सवाल थे. जिसमें झारखंड से 40, मैथ से 20, रीजनिंग से 20, जीके/जीएस से 30, साइंस से 20 और कंप्यूटर से कुल 20 सवाल थे. जिसमें जेनरल स्टडी का पेपर लीक हुआ. कुल 50 प्रतिशत से ज्यादा सवाल परीक्षा से पहले लीक गए.
परीक्षा अवधि 2 घंटा
इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 2025 वैकेंसी भरी जाएंगी. प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे तय की गई है. ओएमआर शीट पर मुख्य परीक्षा होगी. इसमें वस्तुनिष्ट और बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं. हर प्रश्न के सही उत्तर पर तीन अंक मिलेंगे, जबकि गलत होने पर एक अंक काटा जाएगा. पेपर-3 सामान्य ज्ञान का होगा, कुल प्रश्न 150 होंगे , परीक्षा अवधि – 2 घंटा है. इसमें कम से कम 30 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है.
इसे भी पढें: Land for Job Case: पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचे लालू प्रसाद यादव, घोटाले पर देंगे जवाब