झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से करीब सात घंटे ईडी की टीम ने पूछताछ की. इसके बाद ईडी ने बुधवार की देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद ईडी सीएम को लेकर डोरंडा स्थित ईडी ऑफिस गई है. इसको लेकर ईडी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कल सुबह उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उनसे मिलने ईडी दफ्तर पहुंची हैं
उनके केस की सुनवाई गुरुवार को होगी. उनका केस हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हुआ है. इस संबंध में हाइकोर्ट की ओर से नोटिस जारी किया गया है.