दिल्ली: देश में लॉकडाउन 4.0 की मियाद 31मई 2020 को पूरी हो रही है. ऐसे में आगे क्या हो, लॉकडाउन 5.0 लागू हो या नहीं? अगर हो तो उसकी तस्वीर कैसी हो? इन सब को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सुझाव मांगे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत की और लॉकडाउन 5.0 को लेकर उनसे सुझाव मांगे. अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से इस बात को लेकर भी सुझाव मांगे हैं कि लॉकडाउन खत्म किया जाए या फिर इसे आगे बढ़ाया जाए. चौथे चरण में केंद्र सरकार ने राज्यों को शक्ती दी थी कि वो लॉकडाउन के नियम खुद बना सकते हैं, जिसके बाद तमाम राज्यों ने लॉकडाउन के वर्तमान चरण में अपने-अपने हिसाब से लोगों को कई तरह की छूट दी. कैबिनेट सचिव की मीटिंग में केंद्र सरकार ने राज्यों को सुझाव देने के लिए 30 मई 2020 शनिवार तक का समय दिया है
Add A Comment