Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सरकार की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में होगी. इसमें उद्योग विभाग सहित कई अन्य विभागों के भीप्रस्तावों को स्वीकृति मिल सकती है. आज की कैबिनेट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के लिए अलग से निदेशालय गठित करने का प्रस्ताव लाने की उम्मीद है. यह प्रस्ताव उद्योग विभाग द्वारा है.
राज्य सरकार पूर्व में एमएसएमई पॉलिसी लागू कर चुकी है. अब इसे कानून का रूप दिया जा रहा है. सोमवार यानी आज एमएसएमई एक्ट का प्रस्ताव आ सकता है. इस प्रस्ताव के तहत उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाये गये कानून तीन वर्षों तक एमएसएमई पर लागू नहीं होगा. लाइसेंस के लिए वे सेल्फ सर्टिफिकेशन करेंगे. उसे ही सरकार मान लेगी.
उद्योग विभाग में एमएसएमई निदेशालय के गठन का भी प्रस्ताव है. जिसे कैबिनेट में पेश किया जायेगा. अभी उद्योग विभाग में उद्योग निदेशालय व हस्तकरघा, हस्तशिल्प निदेशालय है. एमएसएमई निदे