Lakhisarai Accident: लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना चौक क्षेत्र अंतर्गत झुलौना गांव के समीप नेशनल हाईवे 30 लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित ट्रक और टेंपू में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई , टक्कर इतनी भयानक थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए । टेंपू पर सवार कुल 14 लोग थे। जिसमें 9 लोग की मौत घटनास्थल पर हो गई । जबकि बाकी बचे गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया । जहां घायलों का उपचार कर सभी घायलों की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है ।
जबकि वहीं घटना पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मृतक मनोज कुमार के जीजा अनिल मिस्री तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव निवासी ने बताया की हमारे साला मनोज कुमार ड्राइवर को सूचित किया गया कि कुछ लोगो को रिजर्व कर हलसी से लखीसराय लाना है और हलसी से लखीसराय आने के दौरान रामगढ चौक थाना क्षेत्र के झूलौना के पास ट्रक और सीएनजी टेंपू में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।
जिसमे 14 लोग जख्मी हो गए। जिसमें आठ लोगों की मौत घटना स्थल पर ही होने की बात बताई जा रही है जबकि बाकी बचे 06 लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं गंभीर रूप से घायलों को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है सभी की स्थिति काफी नाजुक है। मृतकों की संख्या में इजाफा होने की पूरी संभावना है। उक्त घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया की घटना झूलना गांव के पास हुई है टेंपू पर सवार सभी लोग हलसी से लखीसराय आ रहे थे । हालांकि किन कारणों से हलसी से लखीसराय सभी लोग आ रहे थे इन तमाम बातों की जानकारी नहीं मिल पाई है मृतक मुंगेर के रहने वाला बताया जा रहा है इसमें से एक लखीसराय का रहने वाले है। तथा सभी मृतक परिजनों को सूचित किया गया है। मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि हलसी से यह लोग कहां जा रहे थे उक्त घटना बड़ी है जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही।