जेबीवीएनएल को ईडी ने नोटिस भेजा है. नोटिस भेजकर ईडी ने निगम के अफसरों से पूछा है कि बड़गांई की एक जमीन में लगे दो मीटर किसके नाम से हैं. ईडी ने निगम से जल्द से जल्द इसका जवाब मांगा है. वहीं निगम ने रांची जीएम को पत्र फारवर्ड कर दिया है. इसके बाद जीएम ने जूनियर अधिकारी से पूरी डिटेल मांगी है.
कनेक्शन से पहले पूरी जानकारी
बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए घर के जमीन के पेपर की फोटो कॉपी, होल्डिंग नंबर आवेदन में देना होता है. ऐसा माना जा रहा है कि ईडी जमीन घोटाला के मामले में तह तक जाना चाहती है. ईडी यह जानना चाहती है कि जमीन पर लिया गया कनेक्शन मीटर किसके नाम पर एलॉट हुआ है.