सीनियर IAS अधिकारी Brijesh Mehrotra ने बिहार के नए मुख्य सचिव की कुर्सी संभाल ली है. मुख्य सचिवालय के मुख्य सचिव कार्यालय में सीनियर IAS आमिर सुबहानी ने उन्हें मुख्य सचिव की नई जिम्मेवारी सौंपी है. देर शाम आमिर सुबहानी ने उन्हें कार्यभार सौंप दिया. IAS ब्रजेश मेहरोत्रा लंच बाद मुख्य सचिव के चैंबर पहुंचे. जहा पर आमिर सुबहानी ने उनका स्वागत किया. ब्रजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल इसी साल अगस्त में समाप्त हो रहा है यदि एक्सटेंशन नहीं मिला तो इनका कार्यकाल छोटा होगा, कुर्सी संभालते ही बृजेश मल्होत्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे इस पद के लायक समझा है. इसके लिए मैं उनका शुक्रिया करता हूं. सबसे बड़ी चुनौती लोकसभा चुनाव को अच्छे ढंग से संपन्न कराना है और बिहार के विकास को लेकर जो काम हो रहा हैं उसे आगे बढ़ाना भी एक बड़ी चुनौती है.
IAS आमिर सुबहानी का कार्यकाल ऐसे तो अप्रैल में समाप्त हो रहा था, लेकिन उससे पहले VRS ले लिया है. उन्हें विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद आमिर सुबहानी ने कहा कि सरकार ने जो हमें नई जिम्मेदारी दी है हम उसे बखूबी पालन करेंगे.