झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन की विधायक दल की बैठक राजधानी रांची के मुख्यमंत्री आवास में संपन्न हुई. इस बैठक में सभी विधायकों की उपस्थिति रही. बैठक में गांडे के पूर्व विधायक सरफराज अहमद के नाम पर राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में मुहर लगी. इस पर मुहर रविवार को देर शाम मुख्यमंत्री आवास स्थित हुई गठबंधन दलों की बैठक में लगी. बैठक की अध्यक्षता गठबंधन दल के नेता एवं मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने की.
बैठक के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सर्वसम्मति से राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में सरफराज अहमद को नामित किया गया है. 11 मार्च को नामांकन दाखिल किया जाएगा. वहीं इंडिया गठबंधन के झारखंड राज्यसभा के उम्मीदवार सरफराज अहमद का कहना है कि हमारे सभी गठबंधन दल का शुक्रगुजार हूं हमें राज्यसभा की उम्मीदवारी दी है राज्यसभा में झारखंड के मुद्दों को पूरी दमखम के साथ उठाऊंगा.